About

Header Ads

sacchi mitrata par kahani hindi mai, मित्रता पर कहानी इन हिंदी

sacchi mitrata par kahani hindi mai, मित्रता पर कहानी इन हिंदी

sacchi mitrata par kahani hindi mai, मित्रता पर कहानी इन हिंदी


video source- youtube| video by- Majedar kahani

Kahani : sacchi mitrata par kahani hindi mai, मित्रता पर कहानी इन हिंदी

बहुत समय पहले श्याम और मीना नाम की दो पति पत्नी रहते थे, पति कोई काम नहीं करता था और पत्नी के बताए हुए पकवानों में कमी निकालते रहता था।

एक दिन मीना अपने सहेली जोशी को अपने पति के बारे में बताती है, और फिर जोशी वहां उनका उसका पति वहां आ जाता है, फिर जोशी कहती है, कि भाई साहब कल चौधरी जी के यहां भंडारा है। चौधरी जी को किसी भी चीज की कमी अच्छी नहीं लगेगी, तो मीना कहती है, कि आपको पकवानों की अच्छी पहचान है क्या आप हमारे द्वारा बनाए हुए पकवानों की जांच करेंगे, ₹100 दूंगी।

फिर श्याम वहां पकवानों को चख कर उनकी कमी को परखता और बताता। और फिर चौधरी साहब को बनाए हुए पकवान पसंद आए और फिर जोशी ने श्याम के ₹100 दे दिए और कहा कि परसों खान साहब के यहां और दावत है, क्या आप वहां आएंगे?

फिर श्याम कहता है, कि हां हां जरूर आऊंगा, मुझे बिरयानी की अच्छी परख है फिर उस दिन भी बिरयानी सबको पसंद आई। फिर जूही ने श्याम को ₹100 दिया।

फिर यूं ही कुछ दिन ऐसी ही बीतने लगा फिर 1 दिन जूही कहती है, कि सब लोग कह रहे हैं कि अब हमारा खाना स्वादिष्ट नहीं रहा । कृपया आप थोड़ा अच्छा सा परख करें।

फिर श्याम कहता है, कि कौन कहता है खाना स्वादिष्ट नहीं है ? ऐसे भी तुम्हें काम नहीं कराना है तो कह दो, मुझे भी काम नहीं करना । मैं यह काम अकेले ही कर लूंगा और गुस्से में वहां से चला गया।

फिर स्वयं खुद रसोईया बन गया और खूब पैसे कमाने लगा।

जोशी ने मीना को अपना सहेली मानकर उसकी मदद के लिए ही श्याम को ऐसा अनुभव कराया, कि वह सब उनके कहे अनुसार काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं था।

इससे मेरे धंधे को नुकसान तो हुआ, लेकिन तुम्हारी खुशी से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है मीना । इसीलिए मैं अब तुम्हारे पति को इससे खाने का अनुभव हो गया है अब वह स्वयं एक रसोईया है।

तो बच्चों हर इंसान में कोई ना कोई हुनर होता है, बस उसे परखने की जरूरत है।

sacchi mitrata par kahani hindi mai, मित्रता पर कहानी इन हिंदी

sacchi mitrata par kahani hindi mai, मित्रता पर कहानी इन हिंदी

Related kahani : शिक्षाप्रद कहानी बच्चों के लिये
Related kahani : चोर पुलिस की कहानी हिंदी में
Related kahani : छोटी बहन कहानी हिंदी में

की वर्ड :-

मित्रता पर कहानी इन हिंदी, मित्र पर कहानी, मित्रता कहानी वीडियो, मित्रता कहानी वीडियो में, mitrata par kahani in hindi, mitrata par kahani hindi mai, mitrata ki kahani, sacchi mitrata par kahani hindi mai, sacchi mitrata par kahani in hindi, sacchi mitrata ki kahani in hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ