About

Header Ads

kahani: kisan ki kahani video

kahani: kisan ki kahani video

kisan ki kahani
  video source-youtube|video by-majedar kahani


kahani : एक गांव में देवा नाम का किसान रहता था, उसकी एक पत्नी जिसका नाम देवी था, उसके पास दो बैल थे जिसका नाम रामू और लक्ष्मण था , देवा उन बैलों की मदद से अपने खेत को जोता था ।

उस इलाके में कालिया नाम का एक व्यापारी रहता था, वह गांव कहां घूम कर पशुओं को चुराकर उसका व्यापार करता था, एक बार कालिया ने देवा को खेत में काम करते हुए देखा और सोचा कि अरे वाह इसकी बैल तो कितनी हट्टे-कट्टे हैं ।बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलेगी।

उसी रात कालिया ने रामू को चुरा लिया और जब सुबह होता है तो देवी रामू को देखती है, तो वह वहां नहीं था फिर उसने देवा को भी बाहर बुलाया। उन दोनों ने रामू को गांव भर में ढूंढा लेकिन रामू नहीं मिला।

फिर रामू के ना मिलने के कारण देवी रोने लगी।

इस तरह कुछ दिन बीत गए रामू के बिना लक्ष्मण भी अकेला पड़ गया था वह भी खाना नहीं खा रहा था।

फिर देवा ने देवी से कहा, कि अब हमें रामू नहीं मिलने वाला हमें बाजार से एक और बैल खरीद लेना चाहिए, फिर दोनों बाजार गए।

वहां  कालिया व्यापारी बैलों को बेच रहा था।

फिर देवी ने देखा, कि रामू उसी कालिया के पास था, उसने देवा को बताया,कि यह हमारी रामू की तरह दिखता है, तब देवा ने कहा यह रामू की तरह दिखता ही नहीं यह रामू ही है, हमें इस कालिया को अच्छा सबक सिखाना होगा।

फिर उन दोनों ने उस गांव के जमींदार के पास अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बताया।

फिर भी तीनों बाजार गए और वहां रामू को दिखाते हुए बोले जमीदार जी यह हमारा बैल है।

फिर कालिया कहता है कि कौन हो तुम मैं यह धंधा थी 30 साल से कर रहा हूं यह बैल मेरा है

फिर देवा ने कहा यदि यह दिल तुम्हारा है तो इसके बारे में तुम जानते होगे और बैल की दोनों आंखें बंद कर दी।

फिर उसने पूछा यह बैल बचपन से ही एक आँख से अंधा है, बताओ वह कौन सी आंख है तब मैं मान लूंगा यह बैल तुम्हारा है।

फिर कालिया कहता है, कि बाएं आंख है बचपन में जब यह चारा खा रहा था तो इसकी आंख में कांटा चुभ गया था, फिर देवा ने कहा अच्छी तरह से सोच कर बताओ बाद में फिर पछताना ना पड़ जाए । फिर कालिया ने कहा नहीं नहीं दाहिना आंख है।

फिर देवा ने जमींदार साहब से कहा, जमीदार साहब इनकी दोनों आंखें ठीक है, यह झूठ बोल रहा है।

फिर चोर ने अपना चोरी कबूल कर लिया और आइंदा ऐसा गलती कभी नहीं करूंगा ऐसा कह कर चला गया, फिर जब देवा और देवी रामू को लेकर घर आए तो लक्ष्मण भी बहुत खुश हुए।

तो बच्चों आज की कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है, कि चोरी करना गलत बात है हमें चोरी नहीं करनी चाहिए।

kahani: kisan ki kahani video

kahani: kisan ki kahani video



संबंधित कहानी :- लालची व्यापारी कहानी
संबंधित कहानी :- जादुई हैंडपम्प kahani






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ