लालची व्यापारी कहानी
कहानी,हिंदी कहानी-( kahani,hindi kahani )
video source-youtube|video by-majedar kahani
रायपुर नाम के गांव में एक रंजीत नाम का लड़का रहता था, वह पढ़ा लिखा होने के बावजूद नौकरी न मिलने के कारण पैसे लेकर व्यापार के लिए निकलता है, रास्ते में उसको एक व्यक्ति मिलता है जो उसे कहता है, कि मुझे व्यापार में ठगा गया है कृपया मुझे काम दीजिए।
रंजीत कहता है,कि व्यापार करने निकले थे? क्या व्यापार करते थे मैं भी व्यापार करने ही जा रहा हूं।
तब वह व्यक्ति (दिनेश)कहता है कि मैं ढाबे में काम करता था मुझे रोटी और पराठे बनाने आते हैं।
रंजीत कहता है तो फिर चलो ढाबा खोलते हैं, जो मुनाफा होगा उसमें से 10% तुम्हारा होगा दिनेश मान जाता है दोनों एक जगह ढाबा खोलकर कमाई करने लगते है। दिनेश रोटियां बनाता था और रंजीत परोसता था। इस तरह कुछ दिन बीत गए ।
Related kahani:- सोने की खोज hindi kahaniyan
Related kahani:- जादुई चप्पल hindi kahaniyan
1 दिन दिनेश सोचता है,कि मैं इतनी मेहनत से रोटियां बनाता हूं मेरी रोटियां इतनी नरम और स्वादिष्ट होती हैं और यह केवल मुझे 10% मुनाफा ही देता है फिर दिनेश रंजीत से कहता है कि आप केवल लागत लगाते हैं और 90% और मुझे केवल 10%, मुझे 50% चाहिए नहीं तो मैं काम नहीं करूंगा।
रंजीत दिनेश से कहता है,कि तुम बेकार थे मैंने तुम्हें काम दिया है और लागत के पैसे ऐसे ही नहीं आ जाते मैं भी उतनी ही मेहनत करता हूं अगर तुम्हें पसंद नहीं है तो तुम जा सकते हो तुम्हारी धमकी से मैं नहीं डरने वाला।
उसके बाद दिनेश वहीं पास में ही एक अपना ढाबा खोल लिया। नया ढाबा था तो लोग स्वाद देखने वहां जाने लगे लेकिन दिनेश उनको अच्छे से परोस नहीं पा रहा था लोगों को समय पर रोटी सब्जी ना मिल पाने के कारण वे फिर से रंजीत के ढाबे में जाने लगे, यह देख दिनेश बहुत दुखी हुआ।
उधर रंजीत को भी रोटी सब्जी परोसने में परेशानी हो रही थी, तो रंजीत ने दिनेश से कहा दिनेश अकेले ढाबा संभालने में मुश्किल होती है, मैं तुम्हें 50% देने को राजी हूं।
दिनेश कहता है कि नहीं साहब मुझसे ही गलती हुई है मैं समझता था कि रोटियां बनाना ही काम है मैं नहीं समझ पाया कि उसे परोसना भी एक कला है मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया है मुझे 50% नहीं चाहिए आप जो ठीक समझे वही दे दीजिएगा, फिर दोनों मिलकर काम करने लगे।
kahaniyan से शिक्षा :-
तो बच्चों आज की कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि लालच बुरी बला है लालच से नुकसान ही होता है इसलिए लालच नहीं करनी चाहिए।
![]() |
लालची व्यापारी कहानी |



0 टिप्पणियाँ
Please know me completely than comment